Ticker

12/recent/ticker-posts

जेष्ठ महीना पहला मंगल आज, मंदिरों में भक्तों की भीड़

 आस्था का महीना जेष्ठ शुरू पहला मगर आज होने से मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।
 मंदिरों में भक्तो की झूम शास्त्रों  के अनुसार जेष्ठ  महीने के मंगल का बड़ा धार्मिक महत्व है| जेष्ठ महीने में बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है| कहते हैं पूरी विधि विधान से पूजा करने से भगवान बजरंगबली सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं|
भगवान बजरंगबली को शिव का 11वहां रुद्र अवतार माना जाता हैl अलीगंज अमीनाबाद, गोसाईगंज समेत लखनऊ के छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है| वही अलीगंज  हनुमान मंदिर में बड़े  मंगल की तैयारी एक महीने से चल रही है l लखनऊ की छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से जय श्री राम के जयकारे के साथ बजरंग बली की पूजा हो रही| जगह-जगह प्रसाद वितरण (भंडारा) चल रहे हैं|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ