शराबबंदी के बाद अब तक एक लाख से अधिक के खिलाफ मामले दर्ज
शराबबंदी तोड़ने वाले डेढ़ लाख अधिक अब तक गिरफ़्तार
तीन साल में 50 लाख लीटर ज्यादा शराब बरामद
अब तक बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद एक लाख से ज्यादा लोग पर मामले दर्ज किए गए हैं वहीं डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पकड़े गए बिहार में लगभग 3 साल से शराबबंदी कानून लागू है और आए दिन शराब बंदी कानून तोड़ने की कई खबरें आ रही है और उसमें कई लोग गिरफ्तार भी किए जाते रहे हैं वहीं प्रशासन की मिलीभगत से शराब बेचने के मामले भी सामने आए हैं 13000 से ज्यादा लोगों पर शराब का व्यापार करने वाले गिरोह से जुड़े होने के आरोप लगे है
50 लाख लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई है और 400 से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी माना कि पुलिसकर्मियों की भी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पाई गई है लेकिन जब भी ऐसी रिपोर्ट प्राप्त हुई तो सरकार ने कठोर से कठोर कार्रवाई की है. उन्होंने शराब बंदी के बाद एक लाख से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में कहा कि जब बिहार की जेलों की क्षमता ही 38,000 है तब एक लाख से अधिक लोग जेलों में कैसे ठूंसे जा सकते हैं?
0 टिप्पणियाँ