Ticker

12/recent/ticker-posts

मोहनलालगंज लगातार दूसरी बार कौशल किशोर की जीत

लखनऊ मोहनलालगंज सीट पर भाजपा का लगातार दूसरी बार कब्जा रहा | यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी कौशल किशोर ने सीधी टक्कर में गठबंधन के उम्मीदवार सीएल वर्मा को हराया हैl कौशल किशोर को 6,23,890 वोट के साथ पहले स्थान पर रहे l  वही गठबंधन (बीएसपी) के उम्मीदवार सीएल वर्मा 5,33,761 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर रहे| कांग्रेस के उम्मीदवार आर के चौधरी  59,329 वोटो के साथ तीसरे स्थान पर रहे|

वही बीजेपी के कौशल किशोर 2014 में बीएसपी के उम्मीदवार आर के चौधरी से 1,45,416 वोटों से जीते थे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ