पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ममता दीदी के राज में भगवान राम का नाम लेना भी गुनाह हो गया है। उन्हें पता नहीं है कि भगवान राम हमारी प्रेरणा हैं, हमारी रगों में हैं श्रीराम। राज्य में दीदी के एजेंटों ने जीना मुहाल कर दिया है।
पीएम ने कहा कि दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।एक सभा में दीदी ने कहा कि भाजपा ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बनाया है। मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं। भगवान राम हमारी रगो में है, हमारे संस्कारों में हैं।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, तुम गरीबों से इतनी नफरत क्यों करती हो? वह आयुष्मान भारत के तहत उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने से क्यों वंचित कर रही है? हमने मानव तस्करी के खिलाफ कड़े कानून बनाए, जिसमें बड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस कानून को राज्य में लागू ही नहीं किया है।
0 टिप्पणियाँ