Ticker

12/recent/ticker-posts

सीबीएसई 10वीं के छात्रों ने रचा इतिहास, 13 स्टूडेंट्स ने किया टॉप

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस साल रिजल्ट 91.9 प्रतिशत रहा।

इस साल 13 स्टूडेंट्स ने टॉप किया हैं। उन्हें 500 में से 499 अंक मिलें। इससे पहले 2 मई को 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे।

सीबीएसई 10वीं क्लास में सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्शने, मान्या, आर्यन झा, तरु जैन, भावना एन शिवदास, ईश मदन, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन, शिवानी लथ ने टॉप किया है। इनमें से 7 लड़के और 6 लड़कियां हैं। इस बार टॉप 3 पर 97 स्टूडेंट्स रहे हैं। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब सीबीएसई के टॉप 3 में 97 स्टूडेंट्स रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 4 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था। द‍िल्‍ली पब्‍ल‍िक स्‍कूल, गुरुग्राम के प्रखर म‍ित्‍तल, आरपी पब्‍ल‍िक स्‍कूल ब‍िजनौर की र‍िमझ‍िम अग्रवाल, स्‍कॉट‍िश स्‍कूल, शामली की नंद‍िनी गर्ग और भावन व‍िद्यालय कोच‍िन की श्रीलक्ष्‍मी 10वीं के नतीजों में पहले रैंक पर आए थे। चारों को 500 में से 499 नंबर म‍िले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ