आरजेडी नेता बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा रावडी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्लाद बताया है और आगे कहा वह सब तो जल्लाद है जल्लाद जो जज और पत्रकार को मरवा देते हैं उठवा लेते हैं ऐसे आदमी का मन और विचार कैसे होंगे खूंखार होंगे
आगे उन्होंने कहा जदयू और भाजपा वाले सब नाली के कीड़े हैं वहीं राज दा सांसद मीसा भारती ने कहा या व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है बल्कि राजनीतिक और बेचारी की लड़ाई है बिहार के लोग हमारे विचारधारा के साथ हैं हम लोगों के मुद्दों को उठा रहे हैं हर कोई महागठबंधन के समर्थन में हैं |
0 टिप्पणियाँ