दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्रदूषण को दिल्ली की एक बड़ी चुनौती बताया | पीएम ने केजरीवाल सरकार को नाकामपंथी मॉडल करार दिया उन्होंने कहा कि देश बदलने आए थे खुद ही बदल गए| प्रधानमंत्री ने आगे कहा नई व्यवस्था देने आए थे खुद ही अव्यवस्था और अराजकता का दूसरा नाम बन गए
प्रधानमंत्री ने आगे कहा इन्होंने (केजरीवाल) भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया और करोड़ों युवाओं की विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया|
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा
पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया उसका अपमान किया था यह बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री से और 10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे उसमें उनके ससुराल वाले शामिल थे
0 टिप्पणियाँ