Ticker

12/recent/ticker-posts

भाजपा को वोट देने पर पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या की



गाजीपुर में बीजेपी को वोट देने से नाराज एक पति(रामबचन) ने अपनी पत्नी(नीलम) कि फावड़े से काट कर हत्या कर दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई| पति-पत्नी के बीच वोट देने को लेकर विवाद हुआ था| पति चाहता था की पत्नी बीएसपी को वोट दें लेकिन पत्नी ने बीजेपी को वोट दिया| जिससे गुस्साए पति ने पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी| सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा किया| पुलिस ने दहेज हत्या मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है| पूरा मामला गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र सिंगापुर इन बस्ती का है| मायके वालों ने बताया 19 जून 2014 को राम बचन से नीलम की शादी हुई थी|  जिनके एक बेटी और एक बेटा था| वोट को लेकर हुए विवाद में पति राम बचन ने पत्नी नीलम की सुबह 7:00 बजे फावड़े से काट कर  हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया गांव वालों ने मायके वालों को सूचना दी|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ