सीतापुर गौशाला में काम कर रहे युवक को सांप ने काट | उसी   तत्काल इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले जाया गया जहां से उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है | गौशाला में काम करते समय राजेंद्र 27 को सांप ने उस  समय  कांटा  जब वो गौशाला में काम कर रहा था| लोगों ने बताया वह काफी समय से उसी गौशाला में काम कर रहा था|