लखनऊ मे इन दिनों “सीक्रेट पॉकेटमार” हिंदी फिल्म की शूटिंग कई दिनों से चल रही है | इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की जा रही है| इस फिल्म में सीक्रेट पॉकेटमार कहानी के जरिए देश में हो रहे| अपराधों के कारणों को बेनकाब करने की कोशिश की जा रही है| इस फिल्म में कई ऐसे रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा| जिससे हमारी युवा पीढ़ी अनजान है| इसी अनजाने में जुर्म की ओर कदम बढ़ाती जा रही है|
फिल्म के प्रमुख कलाकार
इस फिल्म मे हीरो की भूमिका आयुष उपाध्याय निभा रहे हैं| लीड रोल में आनंद झा के साथ रुपेश मिश्रा स्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे|
वहीं कप्तान की भूमिका में सत्य अग्निहोत्री और उनके सहयोगी के रोल में ऐश्वर्या सिंह,प्रख्याती श्रीवास्तव, मीनू मिश्रा और हरीश गुप्ता अरविंद तिवारी अलका पांडे मनीषा सिंह समेत पूरी टीम को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है|
जल्दी रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी फिल्म निर्देशक अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि जल्दी कि दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा|
आनंद झा की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ