Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जहरीला पदार्थ निगला, हालत गंभीर

पीजीआई छेड़छाड़ करने वालों पर  पुलिस की कार्रवाई न किए जाने से नाराज किशोरी (पीड़िता) ने जहरीला पदार्थ निगला | हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया| पुलिस के हाथ अभी भी खाली,  वहीं परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के पक्ष में खड़े होने का आरोप लगाए, तेलीबाग निवासी पीड़िता से विगत 27 मार्च शाम को छेड़छाड़ के साथ विरोध करने पर मारपीट की गई थी| जब पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी परिजनों ने तत्काल थाने में एफ आई आर दर्ज की पुलिस ने  छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को दबाए रखा जिससे अपराधियों का दुस्साहस और बढ़ गया|

पीड़िता ने बताया कि आरोपी बुधवार को उसके घर आ धमका और केस वापस लेने की धमकी दी विरोध करने पर फिर एक बार छेड़छाड़ और मारपीट की, वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था| पीड़िता का शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे भीड़ देख आरोपी भाग निकला| घटना को लेकर पीड़िता मानसिक रुप से आहत थी| उसने बृहस्पतिवार देर रात कीटनाशक निगल ली हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ