नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात घर से शौच के लिए निकाली किशोरी का उसी गांव के पहले से घात लगाए बैठे युवक (राजेश S%टिनाई) ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया| लड़की के शोर मचाने पर गांव वाले दौड़ कर आए तब तक आरोपी वहां से भाग निकला| परिजनों ने नगराम थाने में एफ आई आर दर्ज कराई पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज कर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है|
0 टिप्पणियाँ