Ticker

12/recent/ticker-posts

अलीगढ़ अपहरण कर 3 साल की मासूम बच्ची की क्रूरता से हत्या, 60 से अधिक गांवों के लोग सड़क पर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे बेहद सनसनीखेज  मामला सामने आया है| जहां ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई| मासूम बच्ची के हाथ पैर काट, आंखें निकाल निर्मम हत्याकर कूड़े के ढेर में फेंक देने का मामला सामने आया है | ग्रामीणों के मुताबिक बच्ची 4 दिनों से लापता थी परिजनों के द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की परिजन बच्ची को लगातार खोजते रहे| इसी बीच थाना टप्पल के कानूनगो मोहल्ले के कूड़े के ढेर पर कुछ कुत्तों के द्वारा क्षत-विक्षत शव को नाचते हुए देखा गया| पास जाने के बाद क्षत-विक्षत शव की पहचान कर ली गई | शव को कूड़े के ढेर से निकालकर कुत्तों ने और भी क्षत-विक्षत कर दिया था l मृतक बच्ची के परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका जताई है घटना की सनसनी को देखते हुए 60 से अधिक गांव के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया है| मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय विधायक ने लोगों (ग्रामीणों) को समझाने बुझाने की कोशिश की|

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा,

बच्ची के पिता की तहरीर पर ढाई वर्षीय मासूम की हत्या के आरोप में पुलिस ने  जाहिद और असलम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बताया आरोपी ने ढाई साल की मासूम बच्ची की क्रूर हत्या कर शव को सबूत मिटाने के लिए कूड़े के ढेर में गाड़ दिया था| कुत्ते शव को खोद कर निवाला बना रहे थे, तभी ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों की तहरीर पर ऊपरकोट कस्बे के रहने वाले जहीद और उसके दोस्तों असलम को गिरफ्तार कर पूछताछ की (पुलिस के मुताबिक) जहीर ने कबूल किया है| कि उसने टप्पल निवासी बच्चे के पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए दोस्त के साथ मिलकर 30 मई को खेलते समय बच्ची का अपहरण कर पूरी घटना को अंजाम दिया है| बता दें कि आरोपी ने बच्ची के पिता से ₹10000 उधार लिए थे जिसको लेकर बच्ची के पिता और आरोपी के बीच कहासुनी हो गई थी| फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण करने हत्या व सबूत मिटाने संबंधी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है|

घटना के मुख्य बिंदु

पुलिस में बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप नहीं गला घोटकर हत्या का मामला आया है|

ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड जाम किया| अपराधियों को फांसी दिए जाने की मांग की|

पुलिस के आला अधिकारी और स्थाई विधायक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने की कोशिश की|

परिजनों ने रेप के बाद बच्ची की हत्या करने की आशंका जताई थी|

पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपरहण हत्या व सबूत मिटाने के आरोप में जेल भेज दिया है इससे पहले एक घटना में जहीद पर एक दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है|

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ