भारतीय वायुसेना सेना के AN-32 एयरक्राफ्ट की खोज का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा हैl लेकिन लापता भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान को 54 घंटे से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी कोई पता नहीं लगाया जा सकता है| सोमवार को विमान का संपर्क एयर ट्रेफिक कंट्रोल से टूट जाने के बाद विमान लापता हो गया था|
हालांकि विमान से संबंधित अभी कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है| यह कोई पहला मामला नहीं है जब विमान लापता हुए हो | इससे पहले भी कई विमान रहस्यमय ढंग से लापता हो चुके हैl देश के प्रमुख मामले निम्न है| 25 मार्च 1986 को AN-32 विमान हिंद महासागर के ऊपर से लापता हो गया था| उसके बाद तिरुवंतपुरम के पर्वत श्रृंखलाओं में उड़ान के दौरान AN-32 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, 10 जून 2009 भारतीय वायुसेना का एक विमान AN-32 दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें सवार सभी 13 लोग मारे गए थे| 22 जुलाई 2016 को चेन्नई के पोर्ट ब्लेयर की यात्रा के दौरान वायुसेना का एक AN-32 विमान 29 लोगों समित रहस्यमई ढंग से लापता हो गया और अब चीन सीमा के नजदीक से भारतीय वायुसेना का विमान 13 सदस्य समेत लापता हो गया. लापता विमान भारतीय वायु सेना के लिए एक रहस्य बनते जा रहे हैं लेकिन भारतीय वायु सेना युद्ध स्तर पर खोज कर रही हैl वही इसरो की सेटेलाइट का भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द विमान के रहस्य से पर्दा उठाया जा सके |
0 टिप्पणियाँ