(UP)अलीगढ़ थाना टप्पल के बहुचर्चित ढाई साल की मासूम (ट्विंकल हत्याकांड) मे पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है| जिसके चलते एसएसपी ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए इस्पेक्टर खुशपाल सिंह, एसआई सत्यवीर सिंह, एसआई अरविंद कुमार, एसआई शमीम अहमद, व कांस्टेबल राहुल यादव समेत 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है| इन सभी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने में देरी करने बच्चों की खोज में देरी व हत्या हो जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही करने का आरोप है|
एसएसपी के मुताबिक ढाई साल की बच्ची के अ
पहरण के बाद उसकी बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा सतत प्रयास नहीं किए गए| आरोपियों का पता लगाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया गया| इन सब लापरवाही को लेकर इस्पेक्टर खुशपाल सिंह, एसआई सत्यवीर सिंह, एसआई अरविंद कुमार, एसआई शमीम अहमद, व कांस्टेबल राहुल यादव समेत 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है| पांचो पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने 30 मई के बजाय 31 मई को रिपोर्ट क्यों लिखी| इसके अलावा बच्ची को खोजने और हत्या की जानकारी होने के बाद आरोपियों को पकड़ने में देर क्यों की|
एसएसपी के मुताबिक ढाई साल की बच्ची के अ
पहरण के बाद उसकी बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा सतत प्रयास नहीं किए गए| आरोपियों का पता लगाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया गया| इन सब लापरवाही को लेकर इस्पेक्टर खुशपाल सिंह, एसआई सत्यवीर सिंह, एसआई अरविंद कुमार, एसआई शमीम अहमद, व कांस्टेबल राहुल यादव समेत 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है| पांचो पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने 30 मई के बजाय 31 मई को रिपोर्ट क्यों लिखी| इसके अलावा बच्ची को खोजने और हत्या की जानकारी होने के बाद आरोपियों को पकड़ने में देर क्यों की|
बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ थाना टप्पल का है| जहां एक ढाई साल की बच्ची (ट्विंकल) का 30 माई अपहरण के बाद क्रूरता से हत्या कर दी गई थी| इसी बीच थाना टप्पल के कानूनगो मोहल्ले के एक कूड़े के ढेर मे एक बच्ची का शव देखा गया| पास जाने के बाद क्षत-विक्षत शव की पहचान कर ली गई थी | शव को कूड़े के ढेर से निकालकर जिसे कुत्तों ने और भी क्षत-विक्षत कर दिया था l मृतक बच्ची के परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका जताई है| घटना की सनसनी को देखते हुए 65 गांव के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया था|
जिस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं|
जिस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं|
कानून-व्यवस्था के रक्षक व प्रशासन से कुछ सवाल
सवाल उठता है कि इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस लापरवाही से क्या सबक लेगी ?
क्या आगे से पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी ?
या फिर घटना के 24 घंटे बाद ही _F.I.R दर्ज करेगी ?
या फिर घटना के 24 घंटे बाद ही _F.I.R दर्ज करेगी ?
या फिर दबंगों और रुपयों के आगे नतमस्तक होती रहेगी पुलिस ?