रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 113 गेंदों में 140 रन बनाकर बने मैन ऑफ द मैच
वहीं एम आमिर ने 47 रन देकर तीन विकेट हासिल किये|
विश्व कप 2019 भारत ने पाकिस्तान को मिनिस्टर में खेले गए मैच में बारिश के बाधा बनने के बावजूद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 89 रनों से मात दे दी है| भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के ऊपर यह सातवीं जीत दर्ज की है| भारत के 337 रनोओ का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 35 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बना लिए थे| तभी मैच में बारिश बड़ी बाधा बनी और खेल को कुछ समय के लिए रोका गया| इसके बाद लुईस नियम के अनुसार खेल को 40 ओवरो का करके पाकिस्तान को 302 रन पूरा करने का लक्ष्य दिया गया| जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवर मे महज 212 रन 6 विकेट पर बना सकी| इसी के साथ एकतरफा मुकाबले मे भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर सातवीं बार जीत दर्ज करने में सफल रही| इस मैच में विराट कोहली ने 11000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है|