लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार को एसएसबी के जवान की 12 वर्ष की बहन व पत्नी से इलाके के बदमाशों ने छेड़छाड़ की विरोध करने पर कपड़े फाड़े
(प्रतीकात्मक तस्वीर
पीड़िता शनिवार शाम ईश्वरी खेड़ा दूध लेने गई थी| दबंग दोबारा घर मे घुस कर आए जवान के मुताबिक दबंगों ने जवान पर हमला बोल दिया और उसे जमकर पीटा जख्मी जवानी थाने पहुंचकर अजय सहित आठ आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया| जवान का आरोप है कि आरोपी उसे मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे है|
राजधानी में बेखौफ बदमाशों का हौसला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है !
कहां गया एंटी रोमियो ?
कहां गया महिला सुरक्षा का दावा ?
राजधानी में बेखौफ बदमाश यूपी सरकार की उपलब्धि नहीं है क्या ?
जब बदमाशों से बचेगी बेटियां, तभी तो पढ़ेगी बेटियां !
कहां गया महिला सुरक्षा का दावा ?
राजधानी में बेखौफ बदमाश यूपी सरकार की उपलब्धि नहीं है क्या ?
जब बदमाशों से बचेगी बेटियां, तभी तो पढ़ेगी बेटियां !