बाराबंकी पिपरमेंट पेराई के समय (मेंथा आयल) की टंकी फटने से बदोसराय क्षेत्र में पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के चार झुलस गए| जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बदोसराय क्षेत्र के कजियापुरहार मे शुक्रवार शाम को मेंथा की टंकी का निचला हिस्सा धमाके के साथ फट जाने से हादसा हुआ इसकी चपेट में आने से बाबूराम, वीरेंद्र, मिथुन झुलस गए जिन्हें तुरंत ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया| इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं| जिससे कोई सबक नहीं ले रहा है| इससे पहले 29 मई फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौली में भी टंकी फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे| 2018 में 1 की मौत और 2017 में सुल्तानीपुरवा क्षेत्र में टंकी फटने से ज्योति की मौत और एक झुलस गया था | वही 2 जून 2014 को सतरिख के बरगदवा गांव में टंकी फटने से एक की मौत और दो झुलस गए थे|
0 टिप्पणियाँ