Ticker

12/recent/ticker-posts

अलीगढ़ छावनी में तब्दील, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तनाव के मद्देनजर इंटरनेट पर रोक

अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के बाद से तनाव बरकरार है जिसको देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है |वही जिलाधिकारी ने रात 12:00 बजे तक इंटरनेट पर रोक लगा कर पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात करने के साथ ही पूरे टप्पल क्षेत्र में धारा 144 लगाई है| सोमवार को माहौल शांत रहा, बाजार खोले गए वहीं पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे जाम करने वाले 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई जगहों पर झड़ते हुई| घटना के बाद से अलीगढ़ समेत पूरे देश में आक्रोश का माहौल है सभी लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे है| मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं| वही अलीगढ़ पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही हैं|  वही पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद केस की चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ