Ticker

12/recent/ticker-posts

मेंथा(पीपल मिंट) की टंकी फटी, दो झुलसे

बाराबंकी मेंथा की पेराई करते समय टंकी फटने से दो लोग उबलते पानी की चपेट में आने से झुलस गये दोनों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl घटना रामनगर के फरेदह गांव  की है| गुरुवार गांव के बाहर हंसराज वर्मा मेंथा की पेराई कर रहे थे| तभी टंकी का निचला हिस्सा आवाज के साथ फट गया| जिससे हंसराज वर्मा समेत दो लोगों के ऊपर खोलता हुआ पानी पड जाने से दोनों झुलस गए| जिन्हें परिवारजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया  है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ