संदिग्ध हालत में 9 लाख रुपए के साथ लापता सेक्टर-12 निवासी कारोबारी भूपेंद्र सिंह (46) का पांचवें दिन भी नोएडा पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है,
घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी नोएडा पुलिस उनके बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं जुटा सकी है, पुलिस की लापरवाही का यह आलम है, कि प्राइमरी जानकारी मोबाइल की लोकेशन संबंधित सुराग भी नहीं जुटा सकी है, कारोबारी की बाइक मंगलवार सेक्टर 18, सावित्री मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में खड़ी हुई मिली थी, लेकिन पुलिस मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने बताया की बाइक देर रात पार्क की गई थी| लेकिन पुलिस पार्क करने वाले के बारे में अभी भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है, वहीं उनकी पत्नी रचना सिंह ने बताया कि मैं अपने पति की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हूं, मेरे पति का जीवन दांव पर है, उन्होंने कहा अगर संभव हो तो इस मामले को अपराध शाखा (एएसपी) को सौंपा जाए|
किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर कृपया सूचित करें|
नाम भूपेंद्र कुमार
पिता अमर सिंह
DOB: 25/03/1973 (46 वर्ष)
घर का पता - एच.एन.ओ.- 87, डब्ल्यू ब्लॉक, सेक्टर -12, नोएडा, गौतमबुद्धनगर -2013
संपर्क सूत्र- 9953096658, 7011202205
ईमेल आईडी-007ankitrajput@gmail.com
नोएडा सेक्टर 20 पुलिस या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन