भारतीय वायुसेना का विमान AN 32 विमान संचालक दल समेत (जिसमें 13 लोगों शामिल है) असम के जोरहटा से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया हैl विमान का एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क आखरी बार दोपहर 1:00 बजे हुआ थाl| वायु सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है
AN-32 रूस निर्मित वायुयान है| इन विमानों का भारतीय सेना बड़ी संख्या में उपयोग कर रही है| यह दो इंजन वाला परिवहन विमान हैl
0 टिप्पणियाँ