Ticker

12/recent/ticker-posts

बड़े बदलाव के साथ उप-चुनाव में उतरेगी समाजवादी पार्टी

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रदर्शन सुधारने के लिए समाजवादी पार्टी अब नए तेवर और कलेवर के साथ संगठन में पुराने जमीनी स्तर पर टिकाऊ जुझारू और जीतने वाले पार्टी के वफादार उम्मीदवार को टिकट देने संबंधी कई बड़े फेरबदल करने की तैयारी में है| सूत्रों के मुताबिक जुलाई माह के पहले सप्ताह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विदेश से आने के बाद 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर उससे पहले संगठन में कई बड़े फेरबदल करने की तैयारी में है| वह उप चुनाव से पहले संगठन को धार देकर चुनावी मैदान में जमीनी स्तर पर मजबूत के लिए पार्टी को नए स्वरूप में ढालने की तैयारी कर रहे हैं | पार्टी बीएसपी से गठबंधन टूटने के बाद नेताजी के समय जैसा मजबूत संगठन बनाने पर विशेष जोर दे रही है| पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर की पार्टी की सभी इकाइयों के अध्यक्ष का नए सिरे से चुनाव हो सकता है| वहीं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के स्थान पर संगठन की जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपी जा सकती हैं|  संगठन में कम्युनिकेशन सिस्टम मजबूत करते हुए गतिशीलता के साथ युवाओं को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की तैयारी है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ