Ticker

12/recent/ticker-posts

मदरसा संचालक समेत सात ने किया, छात्रा के साथ गैंगरेप

मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है| जहां बीए की 24 वर्षीय छात्रा से मदरसा संचालक फुरकान समेत सात लोग लोगों ने गैंगरेप किया और वीडियो बनाकर (सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 2 साल से छात्रा का जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहे थे| छात्रा की तहरीर के अनुसार पुलिस ने छह आरोपियों को नामजद ( एक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है| वहीं एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं| छात्रा का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं| जल्दी ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे|

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसके पिता पैरालाइसिस है| 2 साल पहले मदरसा संचालक ने हमदर्दी जताते हुए उसको b.a. में दाखिला दिलाने और पढ़ाई में मदद करने की बात कहकर पीपलसाना के स्कूल संचालक शिवनंद भटनागर के घर बुलाया| पीड़िता ने बताया मदरसा संचालक फुरकान, शिव-नंदन, सानू उर्फ शाहनवाज, मोहम्मद गौस और दो अज्ञात लोगों ने कोल्ड ड्रिंक  में कोई नशीली चीज मिलाकर गैंपरेप किया| जिसका आरोपियों ने अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहे थे| छात्रा वीडियो वायरल होने के बाद होने वाली बेज्जती के डर से चुप रही, इस बीच में वह दो बार गर्भवती हुई, आरोपियों ने गर्भपात करा दिया|

25 मई और 30 मई को छात्रा के पास फुरकान में फोन करके छोटी बहन को उनके हवाले करने को कहा, ना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी| छात्रा ने इंकार किया तो 2 जून को उसके पास एक कोरियर भेजा गया| जिसमें उसके दुष्कर्म की वीडियो थी| छात्रा ने कहा पहले तो आरोपियों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी, अब बदनामी का डर दिखा कर उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं| छात्रा की तहरीर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ