बाराबंकी में एक 16 वर्षीय चरी (करबी) काटने गए युवक की खेत में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से 4 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी , चिल्लाहट (शौर) सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब आरोपी शव को नीम के पेड़ पर लटका कर फरार हो गऐ, पूरी घटना बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सरसावॉ गांव मे रविवार सुबह उस समय घटित हुई जब नवयुवक खेत पर चरी लेने गया था, वही पिता शिव सिंह ने बताया गांव के राम सेवक वा रामकृपाल और उनके दोनों बेटों ने पुरानी रंजिश (जमीनी विवाद जिसका मुकदमा चकबंदी कोर्ट में विचाराधीन है) के चलते बेटे सुशील कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है|
मृतक के पिता शिव सिंह ने बताया अशोक कुमार को अकेला खेत पर देखकर इन चारों लोगों ने उसे घेरकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया वह जान बचाकर खेत में इधर-उधर भागने लगा, वह गिर गया तो चारों ने घेरकर उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई| इसके बाद उन्होंने शव को नीम के पेड़ पर लटका दिया| हत्या की रिपोर्ट चारों आरोपियों को नामजद करते हुए दर्ज कराई गई है, पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपियों की तलाश की जा रही है|
0 टिप्पणियाँ