Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ साइबर अपराधियों ने 10 लोगों से लाखों रुपए ठगे

लखनऊ कार्ड क्लोनिंग कर खाते से रुपए निकालने वाले एक शातिर गिरोह ने करीब 10 लोगों से ₹300000 ठग लिएl अकाउंट से लेनदेन होने पर पीड़ितों ने एफ आई आर दर्ज कराने के साथ साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज करवाई है|

विभूति खंड प्राची कौशल के मुताबिक उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 7 बार ने करीब उनके अकाउंट से ₹53000 निकाले गए| 

इसी तरह  हसनगंज निवासी अभिजीत द्विवेदी की खातिर 47000  बाजार खाला मास्टर कन्हैया और संगीता निगम के खाते से ₹20000 के साथ चंद्रभूषण शिखा 10000,  रामदेव के अकाउंट से 20000 विनीतखण्ड निवासी ऋषि राज मिश्रा के खाते से 15000 लक्ष्मण पुरी निवासी नेहा वर्मा  से 20000, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी संदीप के अकाउंट से 20000 समेत लगभग 10 लोगों के क्रेडिट कार्ड के क्लोन बनाकर लगभग  3 लाख रुपए निकाल लिए गऐ|

पीड़ितों के अनुसार रुपए हड़पने के लिए ठगों ने कुछ लोगों को फोन करके उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल हासिल की थी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ