हाल ही में कानपुर से एक सनसनीखेज शर्मनाक मामला सामने आया है| कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में पानी भरने गई एक युवती से मोहल्ले के तीन लड़कों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर लड़की व उसके भाई की पिटाई कर दियी| आरोप है कि जब लड़की मां के साथ थाने में मोहल्ले के लड़कों के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गई उस समय तैनात हैंड कांस्टेबल ने रिपोर्ट लिखवाने गई लड़की के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि तुम्हारे हाथ में 5 अंगूठी, लॉकेट, चूड़ा और कड़े इसे क्यों पहने हुए हो °°°° इस से पता चल रहा है कि तुम क्या हो•••• इसके आगे कांस्टेबल ने मर्यादा की हद को लांगते हुए लड़की के कपड़ों पर शर्मनाक तंज कसा| और मां बेटी को बुरा भला कहा, वहीं पीड़िता का आरोप है कि कांस्टेबल ने उनकी शिकायत को फाड़कर अपने अनुसार एफ आई आर कॉपी लिख दी| इस मामले में आला अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है|
वही इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गई युवती के साथ थाने में इस तरह का व्यवहार हो रहा है जबकि महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है उनकी बात सुनना | तीन युवकों की छेड़खानी से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी मां के साथ शिकायत करने नजीराबाद थाने पहुंची थी|
0 टिप्पणियाँ