Ticker

12/recent/ticker-posts

20 महीने में पैसा दोगुना करने का झांसा देने वाली मल्टीट्रेड कंपनी पैसे लेकर फरार

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में अपना बाजार मल्टीट्रेड कंपनी  निवेशकों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गई हैl

कंपनी लोगों से मल्टी लेबल मार्केटिंग में पैसा लगाकर 20 महीने में डबल, कुछ स्कीमों में 7 माह में डबल और  कॉस्मेटिक उत्पादों में भारी छूट प्रदान करने का झांसा (लालच) देकर ठगा है| भगवंतपुरम (पारा) निवासी कंपनी संचालक विनोद कुमार चौरसिया व उनकी पत्नी रीना ने सुशांत गोल्फ सिटी (अंसल) में अपना बाजार मल्टीट्रेड नाम की कंपनी का हाई प्रोफाइल ऑफिस खोल कर ठगी को अंजाम दे रहे थे| दोनों कंपनी में निवेश के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति को 7 सदस्य बनाने का टारगेट देते थे| प्रत्येक सदस्य से ₹12000×7 की किस्तों में ₹84000 कंपनी के खाते में जमा करने के बाद 20 महीने में ₹180000 रुपए भुगतान करने का झांसा देकर रकम जमा कराई जाती थी|

पीड़ित प्रदीप शुक्ला ने बताया कि उसने शातिर विनोद के झांसे में आकर 61 सदस्य बनाकर कंपनी की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (नाका) शाखा में ₹732000 जमा कराए|
उनके भाई व अन्य रिश्तेदारों ने भी पैसे जमा कराए लेकिन कंपनी ने 15 मई 2019 से प्रत्येक सदस्य को महीने में दिए जाने वाला भुगतान देना बंद कर दिया उसके बाद प्रदीप व अन्य निवेशक 18 मई को ऑफिस पहुंचे तो ऑफिस में ताला लटका मिला उन्होंने आसपास पता किया तब पता चला विनोद व उनकी पत्नी रीना पैसा लेकर भाग गए हैं|

पीड़ित निवेशकों ने कंपनी संचालक से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने धमकी देते हुए फोन काट दिया| पीड़ित निवेशकों ने विनोद चौरसिया व उनकी पत्नी रीना और साले सूर्य केस चौरसिया को नामजद करते हुए लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज कराया है|
वहीं पुलिस ने बताया है कि वह मामले की जांच कर रही है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ