Ticker

12/recent/ticker-posts

नोएडा स्पा सेंटरो की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशी महिलाओं समेत 35 गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के पॉश इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस  ने रविवार रात भंडाफोड़ करते हुए 35 से ज्यादा युवती और ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है|

नोएडा एसपी वैभव कृष्णा ने रविवार बिना स्थाई पुलिस को जानकारी दिए सेक्टर अट्ठारह के दर्जनभर स्पा सेंटर पर छापेमारी की जिसमें 25 लड़कियां और 10 पुरुष समेत 25 लोगों को गिरफ्तार किया है| जिन स्पा सेंटरो पर छापेमारी की उनमें ग्रैंड मोक्ष स्पा,  बुलियन स्पा, बॉडी स्पा, आनंद जेकोजी स्पा, ब्लिस स्पा, शायनशा स्पा, वेदिका स्पा, ग्लोरी स्पा, एविक स्पा सैंटर पर पुलिस ने 15 टीमों के साथ छापेमारी करके उन्हें सील कर दिया गया है| जिनमें से तीन स्पा सेंटर पर जब पुलिस की टीम दाखिल हुई तो अफरा-तफरी मच गई वहां मौजूद हुआ जो दिया इधर उधर भागने लगे पुलिस के मुताबिक कई युवक युवती या आपत्तिजनक हालत में भी मिले, वहीं स्पा सेंटर से कंडोम अंग्रेजी शराब की बोतले और लाखों रुपए  कैश जप्त किया गया| एसएसपी के मुताबिक स्थाई पुलिस की भूमिका की जांच की जा रही है, अगर किसी की संलिप्तता सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी| पुलिस हालांकि अभी तक स्पा सेंटर के किसी मालिक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है| पुलिस अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर सेंटर चलाने वाले लोगों की तलाश कर रही है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ