होम पेज
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में बुरी आत्मा का साया हटाने का दावा करने वाले अधेड़ तांत्रिक ने जाल में फंसाकर 16 वर्षीय नाबालिक फुफेरी बहन को हवस का शिकार बनाया |
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने घर वालों को कुछ बताया तो उसे अपनी तंत्र मंत्र की शक्ति से पागल बना देंगे| जिससे नाबालिग सहम कर चुप हो गई| आरोप है कि बीच-बीच में आरोपी नाबालिग को डरा धमका कर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा इसी बीच जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तब पीड़िता के घरवालों ने कड़ाई से पूछताछ की तो पीड़िता ने पूरी घिनौनी कहानी बयां कर दी| जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| इंस्पेक्टर कृष्णा नगर ने बताया कि भोला खेड़ा निवासी तांत्रिक सुरेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है| उन्होंने बताया करीब 6 महीने पहले सुरेश ने रिश्ते की बहन पर बुरी आत्मा का साया होने की बात कह कर अपनी फेर में फसाया और साया के इलाज के लिए घर वाले भी तैयार हो गए| उसके बाद उसने नाबालिग पीड़िता को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया| होश में आने पर उसे डरा धमका कर शांत किया| परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है|राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में बुरी आत्मा का साया हटाने का दावा करने वाले अधेड़ तांत्रिक ने जाल में फंसाकर 16 वर्षीय नाबालिक फुफेरी बहन को हवस का शिकार बनाया |