विश्व कप 2019 के रोमांचक सेमी-फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से शिकस्त देते हुए उसके फाइनल खेलने के सपने को धराशाई कर दिया हैl न्यूजीलैंड ने इंडिया के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 221 रनों पर ऑल आउट हो गईl
"कब बनेगा राम मंदिर ? ( सियासत का राम मंदिर)",
इसी के साथ न्यूजीलैंड विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई l न्यूजीलैंड के २39 रनों के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही शुरुआती 3.1 ओवर में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी महज 5 रनों के स्कोर पर आउट हो गएl शुरुआती झटकों से उभरती हुई भारतीय टीम आखिरी तक संघर्ष करती रही कुछ आशा की किरण रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारी ने जगाई लेकिन इस जोड़ी के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया गिल्लियों की तरह बिखर कर आखरी ओवर की 3 गेंद शेष रहते 221 रनों पर ऑल आउट हो गई.
"कब बनेगा राम मंदिर ? ( सियासत का राम मंदिर)",
इसी के साथ न्यूजीलैंड विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई l न्यूजीलैंड के २39 रनों के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही शुरुआती 3.1 ओवर में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी महज 5 रनों के स्कोर पर आउट हो गएl शुरुआती झटकों से उभरती हुई भारतीय टीम आखिरी तक संघर्ष करती रही कुछ आशा की किरण रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारी ने जगाई लेकिन इस जोड़ी के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया गिल्लियों की तरह बिखर कर आखरी ओवर की 3 गेंद शेष रहते 221 रनों पर ऑल आउट हो गई.
"कब बनेगा राम मंदिर ? ( सियासत का राम मंदिर)",