Ticker

12/recent/ticker-posts

नशे में धुत ट्रक चालक ने बहस करने पर दोस्त (ट्रक चालक) की जीभ काटी, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है जहां नशे में धुत एक ट्रक चालक ने खाना खाते समय किसी बात को लेकर बहस करने पर दूसरे का चालक (दोस्त) की चाकू से जीट काट दी| इस घटना के बाद  युवक एंबुलेंस से अपनी कटी हुई जीभ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा| जहां सर्जरी संभावना होने के कारण उसे प्रथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है|

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर हरिश्चंद्र सिंह और उसका दोस्त डब्बू खान रोजाना की तरह इलाके के ढाबे पर रात का खाना खा रहे थे| उसी दौरान उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई| तभी गुस्से में आकर हरिशचंद डब्बू का गला दबाने लगा जिससे डब्बू की जीभ बाहर आ गई गुस्से से आगबबूला हरिश्चंद्र, डब्बू की जीभ काटकर फरार हो गया| शाहजहांपुर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया युवक की जान को कोई खतरा नहीं है| लेकिन वह बातचीत नहीं कर सकता  है, युवक अपनी कटी हुई जीभ लेकर अस्पताल आया था| लेकिन सर्जरी ना हो पाने की वजह से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है| मामले की डब्बू ने थाने में लिखित रूप से तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 के तहत केस दर्ज कर आरोपी हरीशचंद्र सिंह और एक अन्य सहयोगी (अजय) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ