Ticker

12/recent/ticker-posts

मनचले से परेशान बीकॉम छात्रा ने पढ़ाई छोड़ी, फिर भी मनचले ने परेशान करना नहीं छोड़ा|

लखनऊ  के मड़ियावा थाना क्षेत्र में मनचले (सोहदे) से परेशान बीकॉम की छात्रा ने पढ़ाई  छोड़ी दी, लेकिन मनचले ने फिर भी उसका पीछा नहीं छोडा, तब परेशान होकर छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया|   उसके बाद सोहदे ने उसे फोन से परेशान करना शुरू कर दिया| पीड़िता ने मामले की दो बार रिपोर्ट मड़ियावा थाने में दर्ज कराने के साथ वुमन हेल्पलाइन 1090 पर भी शिकायत की| लेकिन  पुलिस मनचले पर कोई लगाम नहीं लगा सकी| वहीं पीड़िता ने बताया की साथ पढ़ने वाला केशव नगर निवासी आशीष मिश्रा उसे कॉलेज में परेशान करता था| लेकिन अब कॉलेज छोड़ने के बाद भी परेशान कर रहा है|  एक बार फिर आरोपी की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने पिता से कहकर मड़ियावा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है| अबकी बार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ