Ticker

12/recent/ticker-posts

नौकरी का झांसा दे,  रेप का आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा

सुल्तानपुर किशोरी  को नौकरी का झांसा दे, दिल्ली ले जाकर कई बार बंधक बनाकर रेप करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी  को गिरफ्तार कर स्पेशल जज (पास्को एक्ट) की अदालत में पेश किया | जिसकी रिमांड मंजूर कर स्पेशल जज प्रसाद मिश्रा ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैl पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के रायपुर (रामगंज कस्बे) का है|  जहां पीड़िता ने बताया आरोपी पवन ने नौकरी का झांसा देकर, उसे रिश्तेदारों (मामा) की मदद से दिल्ली ले गया और वह पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म (रेप) किया| पीड़िता के अनुसार पवन उसे कमरे में कैद करके चला जाता था| जहा से किसी तरीके से भाग पीड़िता अपने घर पहुंची|   संपूर्ण घटना का जिक्र करते हुए पीड़िता ने 9 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था| वही पीपरपुर थाना अध्यक्ष(SHO) श्याम सुंदर ने बताया कि  आरोपी पवन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है साथ ही अन्य आरोपियों की कथित भूमिका की भी जांच की जा रही जो भी दोषी होगे| उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

 वहीं पीड़िता ने बताया आरोपी पवन कुमार परसाराम पुर थाना कोहंडौर प्रतापगढ़ का रहने वाला है लेकिन वह  वह अपने ननिहाल रामगंज में रहता हैl 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ