राजधानी के पॉश इलाके गोमती नगर के विश्वास खंड 3 में उस समय सनसनी फैल गईl जब मंगलवार देर रात किसी ने घर में घुसकर महानगर मिडलैंड हॉस्पिटल के मैनेजर विश्वजीत सिंह पुंडीर (28) की किसी ने धारदार हथियार से गोदकर दर्दनाक हत्या कर दी| जानकारी के मुताबिक परिवार वाले घायल अवस्था में मिडलैंड हॉस्पिटल लेकर पहुंचे| जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका| हत्या के बाद हत्यारे फरार हो गए | घटना के समय विश्वजीत का पूरा परिवार सो रहा था| तभी देर रात करीब 1:30 बजी वह अपनी मां के कमरे के बाहर बिना कपड़ों की अवस्था में खून से लथपथ पहुंचा और उसने कहा उसे चोट लग गई है उसे अस्पताल ले जाया जाए, तुरंत परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| सूचना पर घर पहुंची पुलिस को पूरे घर में खून बिखरा हुआ मिला है| पुलिस के अनुसार जांच से पता चला है, कि विश्वजीत पहली मंजिल पर अकेले रहता था| पुलिस को जांच में विश्वजीत के कमरे से कई बीयर की बोतल, गांजा, सिगरेट के साथ-साथ कमरे में tv और ऐसी भी चलता हुआ मिला| मौके पर पुलिस फॉरेसिक टीम के साथ जांच में जुटी है| इस्पेक्टर गोमती नगर के मुताबिक घटना के समय घर में केवल तीन लोग ही उपस्थित थे उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल को देख कर ऐसा लगा था कि मृतक ने काफी संघर्ष किया होगा| मामले में किसका हाथ है कि जांच करने के साथ-साथ पुलिस ने विश्वजीत पुंडीर के-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
0 टिप्पणियाँ