मेरठ के भवनपुर इलाके में रविवार को महिलाओं ने देसी शराब के ठेके में घुसकर ताबड़तोड़ तोड़फोड़ करने के बाद वहां पर रखी शराब की बोतलों को आग के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार कुलीमानपुर मार्ग पर मानपुर गांव वासियों ने ठेका खोलने का विरोध किया. लेकिन ठेका संचालकों ने ठेका खोला उसके बाद ठीक ही में महिला पुरुष और बच्चे घुस गए और उन्होंने बोतलों को बाहर फेंकना और नष्ट करना शुरू कर दिया काफी देर उपद्रव मचाने के बाद, उन्होंने ठेके में रखी शराब की बोतलों में आग लगा दीl ठेका मालिक योद्धा सिंह के मुताबिक ठेके पर तकरीबन डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. उनके मुताबिक रविवार सुबह मानपुर गांव की महिला और पुरुषों ने हाथ में लाठी लेकर ठेका खोलने से रोका और ठेके के अंदर घुसकर बोतलों को नष्ट करने के साथ उन्होंने शराब की पेटीयो को आग के हवाले कर दियाl
0 टिप्पणियाँ