राजधानी लखनऊ में जिस्मफरोशी का एक अनोखा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दो नाबालिक लड़कियों को अगवा कर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा थाl
सीआरपीएफ ने बताया बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर (सीआरपीएफ जवान) वंश बहादुर यादव, कांस्टेबल धर्मेंद्र और अंजली सिंह सुबह करीब 6:00 बजे प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी उसी समय उन्हें दो नाबालिक लड़कियां(14,15) और एक नाबालिक लड़का(14) काफी घबराए हुए कहीं भागने के प्रयास में दिखाई दिए जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया वह अधेड़ बंगाली से बच कर भाग रहे थे| इसके बाद जवानों द्वारा बच्चों को काफी समझा-बुझाकर आरोपी की धरपकड़ के लिए आरोपी का इंतजार करने को कहा गया कुछ समय बाद आरोपी बच्चों को ढूंढते हुए बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जिसे पुलिस ने वही दबोच लिया| पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय बद्री उर्फ बंगाली बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर गाजीपुर थाने लेकर आई| मुख्य रूप से बंगाल निवासी आरोपी 1090 चौराहे पर भीख मांगने का कार्य करता है पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कई माह से रेप कर रहा था| यही नहीं उसने कई लोगों को ग्राहक लाने के लिए भी रख रखा था| जिनके जरिए वाह नाबालिग बच्चियों से मुंशीपुलिया पुलिस चौकी के पास में जबरदस्ती देह व्यापार करवाता था|
आरोपी लोगों को गुमराह करने के लिए हमेशा खून से सनी पटिया बांधे रहता था| बच्चों ने बताया आरोपी घर वालों से संपर्क (जान पहचान) बनाकर बच्चों को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म करता था| वहीं मुंशी पुलिया में आरोपी के घर पर लोग देह व्यापार के लिए आते थे, आरोपी नशे में बच्चियों के शरीर पर ब्लेड मारकर बच्चों के खून को सफेद पट्टी पर लगा कर लोगों को गुमराह करता था,की उसे असलियत में चोट लगी है आरोपी हमेशा बच्चों के खून से सनी पट्टी शरीर पर बांधे रहता था|
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर 2017 से पत्रकारिता करते हुए टीवी डिजिटल और अखबार के माध्यमों से ख़बरें अब तक पहुंचाने के बाद अब यूट्यूब पर ( विशाल की रिपोर्ट) पर स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ आपको देश-विदेश की महत्वपूर्ण मुद्दों की खबरें भी मिलती रहेगी।
भारत माता की जय... वंदे मातरम.... सत्यम शिवम सुंदरम