Ticker

12/recent/ticker-posts

छात्रा को अगवा कर रेप कर वीडियो किया वायरल, एक गिरफ्तार

मेरठ बडौत के कोचिंग सेंटर से घर लौट रही एक युवती को उसके कुछ साथियों ने अगवा कर रेप करके रेप का वीडियो वायरल कर दिया| दहशत में आई युवती ने बदनामी के डर से घटना पर चुप्पी साध रखी थी|
  घटना 15 दिन पूर्व की है घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर अब तक एक आरोपी (सुधीर) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है| वहीं वहीं दो अन्य युवक अंकित व विजय अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है|

घटना का विवरण
छात्रा बड़ौत में कोचिंग करती है, घटना वाले दिन वाह कोचिंग के सहपाठी सुधीर के साथ वापस घर लौट रही थी| तभी दो अन्य युवक अंकित और विजय वहां पहुंचे और उन्होंने युवती को चाकू की नोक पर लेकर ढिकाना रोड के पास जंगल में ले गए| वहां उसके साथ साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया| पुलिस के मुताबिक उसका सहपाठी सुधीर भी इस घटना में शामिल था| जानकारों के मुताबिक इनकी मंशा युवती को ब्लैकमेल करने की थी, इसी कारण उन्होंने 15 दिन तक वीडियो दबा रखा था| पूरे प्रकरण में छात्र की तहरीर पर रेप और अन्य अपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने कहा जिन्होंने वीडियो वायरल किया है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं|