आगरा में मोबाइल चार्जिंग पर ईयर फोन लगाकर गाना सुनना दो युवकों को महंगा पड़ गया| सूत्रों के मुताबिक चार्जिंग के दौरान करंट उतरने से मोबाइल फोन में धमाका हो गया| घटना में (नीरज 20 वर्ष) एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने के कारण उत्पन्न हुआ इस घटना घटित हुई ग्रामीणों ने शव को फतेहाबाद आगरा हाईवे पर रखकर जाम लगाया| पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हाईवे को खाली करवाया| पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है|
घटना के बाद परिजनों ने शव को फतेहाबाद-आगरा रोड पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार तथा तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
दोनों अफसरों ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।
0 टिप्पणियाँ