Ticker

12/recent/ticker-posts

मंदिर दर्शन करने गई युवती से छेड़छाड़, विरोध पर बवाल

मोहनलालगंज  हुलास खेड़ा के कालेश्वरी माता मंदिर दर्शन करने गई युवती से कुछ युवक छेड़छाड़ करने लगे युवती के साथ आए लोगों ने जब विरोध किया तो युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी| पूरे प्रकरण की सूचना मोहनलालगंज पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई|  जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह क्रोधित भीड़ को शांत कराया| बता दे की हुलास खेड़ा के कालेश्वरी माता मंदिर में आधे जेठ माह से पूरे आषाढ़ सोमवार और शुक्रवार को मेला लगता है| जिसमें लोग जत्थे में (चरी) के साथ पहुंचते हैं|  इसी कड़ी में सोमवार कालेश्वरी देवी मंदिर दर्शन करने के लिए गौरा कॉलोनी से एक जत्था पहुंचा था| जिसमें शामिल युवती से कुछ शोहदे बदसलूकी (छेड़-छाड़) करने लगे जिसका विरोध करने पर शोहदो ने मारपीट मारपीट शुरू कर दी, जिससे विवाद और बढ़ गया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ