राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग को एक होटल में बंधक बनाकर रेप करने के आरोप में पिपरौली निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र यादव को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है|
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पीड़िता आरोपी की मकान में किराएदार थी| जहां आरोपी ने 4 साल तक उसका शोषण किया और विरोध करने पर माता पिता को जान से मारने की धमकी देता था| पीड़िता ने कुछ समय पहले ही आरोपी के शोषण की हरकतों से परेशान होकर पिता से कहकर मकान बदला था| पीड़िता ने बताया शनिवार को वह आलमबाग में थी| तभी अचानक सुरेंद्र आ गया और उसने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और शादी का झांसा देकर एक होटल में ले गया जहां रात भर दुष्कर्म किया| और सुबह उसे आलमबाग में धमकाते हुए छोड़कर चला गया| इस बाबत किशोरी ने पूरी जानकारी घर वालों को दी| घरवालों ने पीजीआई थाने में जाकर केस दर्ज कराया|