लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली प्रेमिका (छात्रा) से प्रेमी (छात्र) मिलने गयाl मिलते हुए घर वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके बाद लात घुसो से जमकर पिटाई करने के बाद चोर-चोर का शोर मचा कर प्रेमी को छत के नीचे फेंक दिया| जिसके कारण प्रेमी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया| उसके बाद परिजनों ने चोर चोर का शोर मचाकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं| डाक्टरों के मुताबिक उसके कमर की हड्डी टूट गई है|
निगोहा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला इंटर का छात्र सुनील रावत का गांव में ही रहने वाली एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था| सुनील छात्रा से शनिवार आधी रात मिलने के लिए उसके घर गया था| तभी दोनों को घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया घरवालों ने छात्रा को कमरे में बंद कर छात्र की जमकर पिटाई की शोर मचाने पर चोर-चोर का शोर मचाकर प्रेमी को छत से फेंक दिया| पुलिस के मुताबिक नीचे गिरने से युवक के कमर की हड्डी टूट गई है चोर की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो मामला बिल्कुल साफ हो गया वहीं पुलिस ने छात्र के परिजनों को बुलाकर छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया| वहीं पुलिस ने बताया तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|