Ticker

12/recent/ticker-posts

उन्नाव रेप पीड़िता की कार रायबरेली में ट्रक से टकराई, दो की मौत गैंगरेप पीड़िता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर गैंग रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता रायबरेली में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैl रविवार को जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही पीड़िता की कार रायबरेली में एक ट्रक से टकरा गई इस हादसे में कार में सवार पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गईl वही हादसे में पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें लखनऊ  केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है| उन्नाव रेप पीड़िता को प्रशासन की तरफ से सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए थे लेकिन हादसे के समय वह उसके साथ नहीं थे| वहीं आईजी ने बताया कि रेप पीड़िता की कार में जगह नहीं होने के कारण उनके साथ गानर नहीं जा पाए थे| इस घटना में फतेहपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर और ट्रक के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| पिछले साल अप्रैल माह में बांगरमऊ उन्नाव की भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर मक्खी गांव की एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था इस रेप कांड की जांच सीबीआई कर रही है| वहीं पीड़िता के चाचा पीड़िता की उम्र का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे उन्हें उन्नाव से यहां लखनऊ की गोसाईगंज जेल में ट्रांसफर किया गया था| जेल में चाचा से मिलने रेप पीड़िता ,चाची और मौसी के साथ अधिवक्ता महेंद्र सिंह और एक अन्य महिला के साथ रायबरेली से चाचा से मिलन लखनऊ आ रही थी फिलहाल उन्नाव से बांगरमऊ भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रेप के आरोप में सीतापुर जेल में बंद है उनके ऊपर पीड़िता के पिता की हत्या का मामला भी दर्ज है