Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ में होगी अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की भिड़ंत, अफगानिस्तान ने बदला अपना होम ग्राउंड

25 साल  बाद लखनऊ एक बार फिर  टेस्ट मैच के आयोजन के लिए तैयार हैl अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया घरेलू मैदान लखनऊ का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम होगाl 
 आतंकवाद से पीड़ित अफगानिस्तान के साथ वेस्टइंडीज का घरेलू मुकाबला खेला जाएगाl इससे पहले अफगानिस्तान का होम ग्राउंड देहरादून थाl लेकिन वहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं न होने के कारण विदेशी टीमों को रुकने में समस्या का सामना करना पड़ता थाl लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक इंटरनेशनल T20 मुकाबला नवंबर 2018 में खेला जा चुका हैl वहीं इकाना की बैठक क्षमता 40 हजार दर्शक और यहां कई पांच सितारा होटल, एयरपोर्ट समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मौजूद हैंl
अफ़गानिस्तान प्रीमीयर लीग के अलावा 5 नवंबर से 1 दिसंबर तक अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच  तीन T-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच की सीरीज भी लखनऊ में खेली जाएगीl यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)  के डायरेक्टर राज्य शुक्ला ने बीसीसीआई के द्वारा इकाना स्टेडियम को अफगानिस्तान का घरेलू मैदान बनाने की पुष्टि की है| वही स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने कहा है कि अफगानिस्तान के घरेलू मैदान होने की जिम्मेदारी हमें बीसीसीआई ने दी है, हम वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है| वर्ष 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच की यादें आज भी लखनऊ वासियों के दिलो-दिमाग में ताजा है|