Ticker

12/recent/ticker-posts

भंवरेश्वर मंदिर दर्शन करने गया युवक रहस्यमय स्थिति में सात दिनो से लापता, गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज

लखनऊ दोस्तों के साथ भवरेश्वर मंदिर (निगोहा) दर्शन करने गया प्रवेश कुमार S%हरीशचंद्र रावत रहस्यमय स्थिति में लापता हो गयाl
परिजनों ने उसकी अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन वह अभी तक नहीं मिल सका है| तलाश में भवरेश्वर मंदिर के पास झाड़ियों में उसकी पैंट  मिली हैl गोसाईगंज के धौराहरा गांव (कटरा) निवासी हरिश्चंद्र का पुत्र प्रवेश कुमार 21 जुलाई को रात्रि 8:00 बजे दो दोस्तों दुर्गेश और राजू के साथ निगोहा के पास भवरेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने गया था| जब उसके दोस्त दर्शन करके वापस लौट आए| उनके साथ पुत्र प्रवेश कुमार वापस नहीं आया तब उसके पिता ने उसके दोस्त राजू और दुर्गेश से पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया| इस पर हरिश्चंद्र रावत ने दोस्तों पर शक जताते हुए गोसाईगंज थाने में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज करावई हैं|