Ticker

12/recent/ticker-posts

भाई की मौत के बाद वकील ने की  भतीजी से रेप करने की कोशिश, विरोध करने पर भाभी भतीजी को पीटकर, घर छोड़ने की धमकी दिई|

राजधानी के मड़ियावा क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक वकील ने एक महीना पहले 17 जून को  मंझाले भाई की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी और बेटियों को घर से निकालने के इरादे से लगातार परेशान करने लगा
आरोप है, कि  20 जुलाई को आरोपी ने बड़ी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की| विरोध करने पर भाभी व भतीजी की पिटाई करके घर छोड़कर चले जाने की धमकी दी| किसी तरह उसने खुद को उसके चंगुल से छुड़ाकर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल की| फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज कर आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है|