Ticker

12/recent/ticker-posts

उन्नाव रेप  पीड़िता एक्सीडेंट केस, भाजपा विधायक  समेत 25 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, करीबियों   की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

"वहीं पीड़िता की मां ने दुर्घटना को साजिश करार दिया है' उन्होंने कहा कि यह महज दुर्घटना नहीं  बल्कि सब का सफाया करने की एक रची रचाई साजिश थी|"

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के एक्सीडेंट की साजिश के मामले में भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर समेत 25 लोगों के खिलाफ पीड़िता के चाचा की नामजद तहरीर पर पुलिस ने विधायक के दो भाई समेत 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है|

गौरतलब है कि कल उन्नाव जिले की मक्खी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता समेत उसका परिवार जिस कार में सवार था| उस कार की ट्रक से रायबरेली के अटोवा गांव के पास आमने-सामने टक्कर हो जाने से उसमें सवार पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी, उन्नाव रेप पीड़िता की कार रायबरेली में ट्रक से टकराई, दो की मौत गैंगरेप पीड़िता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 

वही इस हादसे में पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है| फिलहाल पीड़िता को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं उनकी कई हड्डियां टूट गई है| वह इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है, वहीं यूपी सरकार ने वकील और पीड़िता  के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है| 

उत्तर प्रदेश पुलिस का  बयान

एक्सीडेंट के मामले में  आज यानी कि सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बयान जारी किया है लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जिस जगह दुर्घटना हुई वहां पर फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है, उन्होंने आगे कहा घायलों के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा|

पुलिस विधायक समेत ट्रक ड्राइवर की कॉल डिटेल जांचने में जुटी|

एक्सीडेंट के मामले में ट्रक ड्राइवर, मालिक, क्लीनर सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है| वही  दूसरी तरफ पुलिस पिछले समय में ट्रक ड्राइवर मालिक और कंडक्टर तीनों से किन-किन का संपर्क हुआ और तीनों के मोबाइल नंबर की डिटेल के साथ विधायक कुलदीप सेंगर से संपर्क करने वाले सभी लोगों के नंबरों के साथ कॉल डिटेल  की जांच कर रही है| फिरहाल पुलिस आरोपी विधायक और ट्रक ड्राइवर के बीच का कनेक्शन तलाश रही है| इस समय गैंगरेप का आरोपी विधायक सीतापुर जेल में बंद है

 उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसे के मामले पर सियासत गर्मा चुकी है,  मायावती अखिलेश यादव प्रियंका गांधी तमाम विपक्षी दल इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं वहीं यूपी सरकार इस मामले में स्वतंत्र निष्पक्ष जांच का आश्वासन दे रही हैं| इस मामले में लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा इस पूरे मामले की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी|