Ticker

12/recent/ticker-posts

मायावती फिर से बनी बीएसपी की चीफ, अकेले विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी बीएसपी, 12 प्रत्याशियों का ऐलान

उपचुनाव से दूर रहने वाली बीएसपी अकेले दम पर लड़ेगी उपचुनाव
 उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी से गठबंधन  तोड़ने के बाद अकेले अपनी ताकत दिखाने के लिए बीएसपी ने अकेले दम पर उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है बता दे राज्य की 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी ने 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
सूत्रो के  मुताबिक
अरुण द्विवेदी (लखनऊ कैंट)
अब्दुल कयूम (घोसी)
 रमेश चंद्र (बल्हा)
 राकेश पांडेय (जलालपुर)
 देवी प्रसाद तिवारी (गोविंद नगर)
 सुनील कुमार चित्तौड़ (टूंडला)
 राजनारायण (मणिकपुर)
 अखिलेश कुमार अंबेडकर  (जैदपुर)
 अभय कुमार  (इगलास)
 नौशाद अली (हमीरपुर)
जुबेर मकसूद खान (रामपुर सदर)
 इन 12 सीटों पर बीएसपी ने अपने इन उम्मीदवारों के टिकट कंफर्म कर दिए हैं। वहीं सूत्रों ने बताया है केवल  सहारनपुर की (गंगोह) सीट पर अभी किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है। वही 23 सितंबर को हमीरपुर सीट पर उपचुनाव होगा। बाकी अन्य सीटों पर कब चुनाव होगा इसकी चुनाव आयोग ने कोई घोषणा अभी तक तो नहीं की है ।