कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद हाल ही में आतंकवादी हमले की आशंका और भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कश्मीर घाटी के महत्वपूर्ण स्थानों और संवेदनशील स्थलों पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है |
घाटी में धारा 144 लागू, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप
कश्मीर घाटी में धारा 144 लागू करके इंटरनेट सेवा बंद करने की खबरें सामने आ रही है | वहीं पुलिस ने बताया कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है |
सुरक्षा के मद्देनजर घाटी के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
वही अधिकारियों ने बताया कि यहां पूरे शहर तथा कश्मीर घाटी के अन्य खतरा वाले संभावित क्षेत्रों में अधिक सुरक्षा बल तैनात करने के साथ विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करने के निर्देश दिए गए हैं |
कश्मीर के प्रमुख नेता को किया गया नजरबंद
कश्मीर घाटी में हालात तनावपूर्ण बने होने के बाद रविवार देर रात कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री (नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती) समेत तीन प्रमुख नेताओं को उनके घरों में नजरबंद किया गया है |
जिनमें पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन कांग्रेस नेता उस्मान मस्जिद और सीपीएम नेता एमवाई तारिगामी ने भी दावा किया कि उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है |
महबूबा मुफ्ती को वाजपेई की याद आई, उमर अब्दुल्ला ने कहा खुदा हिफाजत करें
श्रीनगर में नजर बंद करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया है मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा- बीजेपी के नेता होने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेई कि कश्मीरियों के साथ सहानुभूति थी और उन्होंने कश्मीरियों का प्यार हासिल किया आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं |
वही नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा- "मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्य धारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले शुरू हो गई है इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा | खुद हमारी हिफाजत करें"
गृह मंत्री ने की अहम बैठक
कश्मीर घाटी में आतंकी खतरे के मद्देनजर देश की सुरक्षा तैयारियों आर रणनीति की समीक्षा करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्र सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा के साथ संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में करीब 2 घंटे तक उच्चस्तरीय बैठक की|
घाटी के स्कूल कॉलेज बंद, विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित|
सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में सुरक्षा को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद करके जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय में 5 अगस्त से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है |
0 टिप्पणियाँ