लखनऊ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गृह मंत्रालय लखनऊ समेत पूरे देश में आतंकी हमले की आशंका को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है, गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहरों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है |
वहीं एडीजी ने आतंकी हमले की आशंका को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं |इस समय उत्तर प्रदेश के 9 आतंकी समेत करीब 250 आतंकी लंबे समय से फरार है |
सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ में बाहर से आने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है, संवेदनशील इलाकों में पुलिस सतर्कता बरत रही है,
इसी के साथ लखनऊ अयोध्या बनारस और मथुरा में सुरक्षा के चाक-चौबंद निजाम करने के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं |
डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेया ने आदेश जारी कर 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर उन्हें कॉल कर वापस बुला लिया गया हैं|
मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
0 टिप्पणियाँ